Sunday, November 30, 2008

आओ इस्तीफ़ा- इस्तीफ़ा खेलें

केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख, गृह राज्य मंत्री आर. आर. पाटिल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह्कार एम के नारायणन के इस्तीफ़े की मांग होने लगी है। हर बार भारत में हुए आंतकी हमले के बाद विपक्षी पार्टियाँ मंत्रियों के इस्तीफ़े की मांग करती हैं। कभी-कभी मंत्री जी दबाव में आकर नैतिक ज़िम्मेदारी का बहाना बना कर अपनी कुर्सी त्याग देते हैं पर आतंक का यह तांडव तो रोके नहीं रुकता।
हमारे नेताओं को घटिया राजनीति से फ़ुर्सत मिले तो देश और देशवासियों के बारे में सोचें। अब ये फ़ैसला जनता को करना कि उन्हें इस इस्तीफ़े के खेल से संतुष्ट होना है या आतंकवाद के खिलाफ़ किसी ठोस कदम से?

No comments: